Spam Email Ko Kaise Band Kare आसान तरीके के साथ Hindi में

Diksha | Modified: 2021-03-17T17:55:45+05:30 | Email, Gmail

हेलो दोस्तों, स्वागत है आपका हमारे आज के ब्लॉग पोस्ट में आज आप जानेगे की Spam Email Ko Kaise Band Kare वो भी आसान तरीके

से तो बिना किसी देरी के सुरु करते है

स्पैम ईमेल को कैसे बंद करे, ये सवाल आपके दिमाग में ज़रूर आता होगा जब भी आप अपना ईमेल अकॉउंट ओपन करते होंगे क्युकी हजारो

ऐसे स्पैम मेल भी आये होते है जो हमारे  काम  के नहीं होते।

आपके ईमेल प् भी हज़ारो ऐसे मेल भरे हुए होंगे तो आइये जानते है

उन्हें क्लियर कैसे करे अगर आपका गामिल अकाउंट क्लियर होगा तो

आपको काम करने या इम्पोर्टेन्ट डाटा ढूंढ़ने में आसानी होगी

डेली जितने भी ईमेल आये उनको रीड करके इनबॉक्स बिलकुल क्लीन रखे जो भी

ईमेल आए उनको आर्काइव करदे रीड करने के बाद या

डिलीट करदे अगर वो इम्प्रोटैन्ट नहीं ह तो

पर अगर आपके पास ऐसे ईमेल आते है जो आप कहते ही नहीं की आपको आये तो

उसे कैसे पीछा छुड़ाए वो मेल आपको बताने वाली हु। 

ये तो आप जानते ही होंगे जब भी हम ऑनलाइन किसी वेबसाइट पर अकाउंट बनाते है तो

उसमे ईमेल डालना पड़ता है तो उसके बाद वो

वेबसाइट हमें अपने प्रमोशन के ईमेल सेंड करती है इसे बचने के लिए आप टेम्पररी ईमेल का उसे करे। 

तो आइये जानते है की कैसे आप अपने जीमेल अकाउंट से स्पैम ईमेल बंद कर सकते है

Related Post-Gmail Se Contact Kaise Nikale

आपको जो स्पैम ईमेल आते है उनसे पीछा चुराने के 2 तरीके है

Email Unsubscribe करे (Spam Email Ko Kaise Band Kare) 

अगर किसी वेबसाइट का प्रमोशन ईमेल है तो आप मेल के लास्ट में देखे

वह आपको unsubscribe का लिंक मिलेगा जिसपर क्लिक करके

आप उस साइट से आ रहे मेल को बंद कर सकते है

Unwanted Spam Email Block करे (Spam Email Ko Kaise Band Kare)

अगर कोई ऐसे ईमेल है जो आपके काम के नहीं है और उन्होंने

ईमेल को unsubscribe करने का लिंक भी नहीं दिया है या कोई व्यक्ति ही है

जो आपको ईमेल सेंड करके परेहन कर रहा है तो आप सिंपल उस ईमेल एड्रेस को ब्लॉक कर सकते है

जिस भी ईमेल को ब्लॉक करना है वो ओपन करे उसके बाद आपको ईमेल में ऊपर 3 dots है

उसपर क्लिक करने है उसके बाद filter

Messages like these पर क्लिक करे अब जो ईमेल है वो आ जाएगी

आपको मेल में क्या फ़िल्टर करना है वो डालकर फ़िल्टर क्रिएट करे

अगर आपको इसे ईमेल id से आये सभी ईमेल को डायरेक्ट डिलीट करना है तो आप सिर्फ

ईमेल डाला रहनेदे और create filter पर क्लिक करे

अब फ़िल्टर क्रिएट हो जाएगा उस मेल के लिए पर आपको इसमें एक्शन क्या लेना है वो सेलेक्ट करना होगा

उस ईमेल से उससे आये मैसेज आप देखना भी कहते तो आप डिलीट आईटी पर क्लिक करे जिससे होगा ये इस ईमेल id से मेल आते ही

direct वो डिलीट फोल्डर में चला जाएगा

उस ईमेल से आये पहले के ईमेल भी डिलीट करना हो तो आप लास्ट वाला ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते है उसके बाद क्रिएट फ़िल्टर बटन पर

क्लिक करे

इस तरह आपका स्पैम ईमेल को direct डिलीट करने का फ़िल्टर बांके ready हो चूका है और उसके बाद आपको उस ईमेल से कभी

परेशानी नहीं होगी। 

अगर आप मोबाइल में किसी ईमेल को ब्लॉक करना चाहते है तो सिंपल सबसे पहले जीमेल app ओपन करने के बाद उसमे वो ईमेल ओपन

करे

अब आपको ईमेल के अंदर दिए 3 dots पर क्लिक करना है

उसके बाद ऑप्शन में से सबसे निचे का ऑप्शन ब्लॉक पर क्लिक करना है

इस तरह जो ईमेल id है वो ब्लॉक हो जाएगी उसके बाद जितने भी ईमेल आएगा उस ईमेल अकाउंट से वो डायरेक्ट स्पैम के फोल्डर में चले

जाएगा

तो इस तरह आप मोबाइल अप्प में भी स्पैम ईमेल से बच सकते है

Note: – स्पैम फोल्डर और डिलीट फोल्डर में जितने भी मेल रहते है वो automatic 30 दिन बाद permanent delete हो जाते है।

Conclusion

आज की इस पोस्ट में अपने जाना की Spam Email Ko Kaise Band Kare हिंदी में और हमे आशा है की आपको हमारे इस ब्लॉग से मदद

मिली होगी हमारी हमे से ऐसे ब्लॉग की कोशिश होती ह जो reader को हेल्प करे और उन्हें पढ़ने में आसानी हो आज के इस ब्लॉग में इतना ही

हम आपके लिए ऐसे ही कुछ हेल्पफुल  ब्लॉग लाते रहेंगे। 

धन्यवाद। 

© Copyright © 2021 VideoShala - All Rights Reserved.