ईमेल राइटिंग क्या है और Email कैसे लिखे आसान Steps में

Diksha | Modified: 2021-02-06T17:44:46+05:30 | Email

नमस्कार दोस्तों, स्वागत हे आपका हमारे आज के Blog Post में, आज आप जानेंगे की ईमेल राइटिंग क्या है

सबसे पहले हम जानेंगे की ईमेल राइटिंग क्या है।

(ईमेल राइटिंग क्या है। और email कैसे लिखे आसान steps में।)

दोस्तों ये तो ज़ाहिर है की आज का सारा काम Internet से होता है और Internet पर काम करने के लिये आपका जीमेल अकाउंट होना बहुत ज़रूरी है। 

Gmail एक Email Service है जो की आपकी बात को बहुत जल्दी दूसरे तक पहुँचती है। 

अगर आपके पास जीमेल आकउंट है तो बहुत अच्छी बात है, लेकिन अगर आपके पास जीमेल Account नहीं है और आप जानना चाहते है

गूगल पर जीमेल आईडी कैसे बनाएं तो हमारे दूसरे Blog को ज़रूर पढ़े।

ईमेल का फॉर्मेट क्या है और email कैसे लिखे आसान steps में।

हम में से बहुत से ऐसे लोग होंगे जिनका जीमेल पर अकाउंट है

पर मेल कैसे करे ये नहीं जानते।  ईमेल को आप एक Letter की तरह लिख सकते है। वो कैसे?

आइये जानते है।

From:- प्रेषक का ईमेल एड्रेस।

To:- Reciever का ईमेल एड्रेस।

CC:- Carbon Copy.

BCC:- Blind Carbon Copy.

From:- इसके वजह से हमे पता चलता है की हमारे पास जो ईमेल आया है वो किसने बेजा है।  ऐसे ही जब हम किसी को ईमेल भेजते है तो from में अपना पता email लिखते है। 

To:- इसमें हम उसका नाम पता लिखते है जिसको हमने मेल भेजना होता है।

BCC:- BCC भी CC की तरह होता है। इसमें भी आप एक साथ काफी लोगो को ईमेल बेज सकते है।

लेकिन BCC में लिखे हुए User को CCऔर To वाले User को ईमेल नहीं दिखाई देता।

आप एक साथ तीन Email भेज रहे है लेकिन किसी एक Person के ईमेल को छुपाना है तो उसका ईमेल BCC में लिखे।

ताकि To में और CC ईमेल प्राप्तकर्ता BCC का Email Address नहीं देख पाएंगे।

Subject :-  इसमें आप बताते है की आप जो ईमेल बेज रहे है, या जो ईमेल आपके पास आया है वो किस चीज़ से Related है। 

अब आप जानेंगे की ईमेल कैसे लिखे। 

Email को हमेशा भेजने से पहले Check करे की आप जहा ईमेल बेज रहें है

उसका Address सही लिखा है या नहीं। 

ईमेल लेखन के दौरान एक salutation लिखना होगा। यह ईमेल format पर एक अच्छा प्रभाव पैदा करेगा।

इसके अलावा, english में लिखे ईमेल के व्याकरण पर ध्यान दें और आसान शब्दों में ईमेल लिखे

ताकि Reader को समझने में आसानी हो।

Email  लिखने के बाद, अपनी हस्ताक्षर लाइन लिखें।

Conclusion

आज के इस ब्लॉग में हमने जाना कीईमेल राइटिंग क्या है। वो भी बहुत आसान Steps में। 

अगर आपको ये जानना है की Gmail Storage Space कैसे बनाए है या ये जानना है की गामिल अकाउंट कैसे Secure करे तो हमारे दूसरे Blog को ज़रूर पढ़े।

हमे हमेशा उम्मीद रहती है की हमे Reader को Blog से कुछ Help मिले हमे उम्मीद है की आपको हमारा आज का ब्लॉग पसंद आया होगा।

हम ऐसे ही आपके लिए कुछ जानकारी Blog लाते रहेंगे हमारे इस Blog को आखिर तक पढ़ने के लिए शुक्रिया। ईमेल राइटिंग क्या है

धन्यवाद। 

© Copyright © 2021 VideoShala - All Rights Reserved.