Gmail Account Password Change Kaise Kare कुछ ही steps में
नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आप सबका हमारे इस ब्लॉग में आज का ये ब्लॉग उन लोगो के लिए होने वाला है जो अपने जीमेल अकाउंट का Password Change करना चाहते है। Gmail Account Password Change Kaise Kare
बिना किसी देरी के सुरु करते है Gmail Account Password Kaise Change Kare
आप सबको यह तो पता ही होगा की जीमेल क्या होता है।
जीमेल एक ईमेल Service होती है जो हमारे डाटा को या मेल को दूसरे तक सुरक्षित पहुँचती है।जीमेल अकाउंट सिर्फ मेल्स या डाटा के लिए ही नहीं इंटरनेट से बाकि काम करने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। अगर आप Internet का इस्तेमाल करते है तो आपको ये तो पता होगा की हर काम के लिए जीमेल अकाउंट होना कितना ज़रूरी है।
अगर आप Internet से कोई काम कर रहे होते है तो आपको पहले जीमेल id बतानी पड़ती है और उसके लिए आपको अपना Id Password यद होना बहुत ज़रूरी होता है।
पर कभी कभी ऐसा हो जाता है की हमे हमारा Password यद नहीं रहता जिसकी वजहें से हम अकाउंट इस्तेमाल नहीं कर पते ऐसे में क्या करना चैये ये जानने के लिए हमारे इस Blog को आखिर तक पढ़े।
Related Post: अपने Gmail को सुरक्षित कैसे किया जा सकता है।
पहले हम जानेगे की हमे पासवर्ड क्यों Change करना चाहिए।
वैसे तो Password बदलने के काफी Reasons हो सकते है।
जैसे की Hack होने से बचाना जीमेल अकाउंट एक ऐसा अकाउंट होता है जिसमे आपकी सारी डिटेल्स होती है
Personal से लेके Professional तक ऐसा में आपका अकाउंट Hack होने का दर रहता है कभी कभी ऐसा होता है की हमारा पासवर्ड हम किसी को देदेते है या लॉगिन करके भूल जाते है।
जिसका उपयोग सायद पीछे से गलत भी हो सकता है इसलिए आपका Password Strong होना या हर थोड़े टाइम में चेंज होना बहुत ज़रूरी है।
इसी लिए हमने आज का ये Blog gmail account password kaise change kare बनाया है।
Strong Password से आपका अकाउंट Hack होने से बच सकता है पर Strong Password डालते टाइम उसे कोई ऐसी जगा सेव करे की आपको पासवर्ड याद न होने पर परेशानी न हो
Strong Password जैसे :- GM@!L
Week Password जैसे :- Gmail
आइये अब जानते है की अपने Gmail Account Password kaise Change kare?
निचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करे और अपना जीमेल अकाउंट पासवर्ड चेंज करे।
- सबसे पहले https://mail.google.com पर जाए और उसमे अपना जीमेल अकाउंट पासवर्ड डाले

- अब My account पर जेक Security पर क्लिक करे

- अब password change पर क्लिक करे

- दुबारा Password Change पर क्लिक करके पुराण Password डेल

- फिर नया Password डालके change password पर क्लिक करें

- अब आपका Password Change हो चुका है

अगर आप अपना Gmail Account Password भूल गए है तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।
- सबसे पहले www. gmail. com में जाके अपनी id enter करे।
- अब forget password पर click करे।

- अब आपको try another way show होगा अब आपको Get a verification code पर क्लिक करे।

- उसके बाद अपना अकाउंट से लिंक्ड mobile number डाले।

- अब आखिर में एक बॉक्स ओपन होगा उसमे अपना नई पासवर्ड डेल और कन्फर्म पर क्लिक करे।

अब आपका पासवर्ड मोबाइल से भी Change हो चूका है।
Conclusion
आज के इस ब्लॉग में अपने पढ़ा की gmail account password kaise change kare
इसके साथ अपने जाना की किस वजे से हमे हमारे गूगल अकाउंट पासवर्ड चेंज करने की ज़रूरत पड़ती है।
हमे उम्मीद है की हमारा आज का ये ब्लॉग आपके लिए मदतकर रहा होगा अगर आपको हमारा ये ब्लॉग पसंद आया हो तो हमे ज़रूर बताए और ऐसी ही कुछ Important जानकारी के लिए हमारे दूसरे Blog ज़रूर पढ़े।