Gmail अकाउंट को कैसे कॉन्फ़िगर करें Outlook, Thunderbird and Mobile पर

Diksha | Modified: 2021-02-06T17:49:34+05:30 | Gmail

नमस्कार दोस्तों,  स्वागत है हमारे आज के Blog में, आज इस Blog में आप जानेंगे की Gmail Account को कैसे Configure करे Outlook, Thunderbird and mobile पर तो आखिर तक इस ब्लॉग को ज़रूर पढ़े। Gmail अकाउंट को कैसे कॉन्फ़िगर करें Outlook, Thunderbird and Mobile पर

सबसे पहले हम जानेंगे की MS Outlook क्या है Gmail अकाउंट को कैसे कॉन्फ़िगर करें

MS Outlook एक ऐसी Application है जो आपको मेल Send और Receive करने में Help करती है, इतना ही नहीं इसमें आप Calander, work और contact बेज सकते है। इसकी मदद से आप कई ईमेल Account को बड़ी ही आसानी से Manage कर सकतें हैं क्योंकि इसमें आप एक से ज्यादा ईमेल अकाउंट भी जोड़ सकतें हैं जिससे आपका बहुत सारा समय बरबाद होने से बच जाता है।

अब हम जानेंगे की कैसे Gmail अकाउंट को कैसे कॉन्फ़िगर करें

  • सबसे पहले Gmail account ओपन करे फिर सेटिंग के icon पर क्लिक करे। 
  • Then drop down menu ओपन करके Setting चुने। 
  • उसके बाद forwording and POP/ MAP पर क्लिक करे। 
  • Now disable IMAP चेक करना है उसके बाद save changes पर क्लिक करना है। 
  • उसके बाद My account पर Click करना है। 
  • फिर आपको sign – in & Security को चूंकि connected apps & Sits पर क्लिक करे। 
  • Now आपको Allow Less Secure App Open करना है
  • अब आपका जीमेल अकाउंट आउटलुक में कॉन्फ़िगरेड़ हो चूका है।

अब हम जानेंगे कि Thunderbird में जीमेल अकाउंट कैसे Configure करें

Thunderbird एक Open source email client है और इसके अंदर आप Chat भी कर सकते है, थंडरबर्ड सिंगलेव फाइल Gmail में और Multiple File Box में Store करता है

Thgunderbird कई Emails का प्रभंद कर सकता है और अकाउंट के अंदर कई समर्थन करता है। थंडरबर्ड भी अपने Internal Database के लिए Mork और Mozstorege का use करता है। 

नीचे दिए गए स्टेप्स से आप जानेंगे कि Thunderbird में जीमेल I’d कैसे Confugre करे।

  • एक New Account या Email बनाएँ पर क्लिक करें।
  • आपका नाम फ़ील्ड में, अपना इच्छित प्रदर्शन नाम दर्ज करें।
  • अपनी सर्वर सेटिंग्स के लिए निम्नलिखित दर्ज करें
  • दोनों प्रमाणीकरण क्षेत्रों में Oauth2 चुनें, फिर पूर्ण क्लिक करें।
  • ईमेल क्षेत्र में अपना CULoginName@videoshala पता दर्ज करें
  •  First.last@videoshala), फिर अगला क्लिक करें।

अब आपका जीमेल अकाउंट Thunderbird में कॉन्फ़िगरेड़ हो चूका है।

Gmail Account

Gamil Google की Free Service है, और  Gmail Account Word में सबसे Famous Email account है जिसे हम Free में बना कर Use कर सकते है। हमे इसमे Free Cloud Storage भी मिल जाता है, जब भी हम कोई नया मोबाइल लेते है तो अपने मोबाइल में जीमेल I’d लॉगिन करनी होती है क्युकी बिना गूगल I’d के हमारे फ़ोन  भी App काम नहीं  करती  न ही आप फ़ोन पुरे तरीके से use कर पाते है। 

नीचे दिए गए Steps से आप जानेंगे कि मोबाइल में जीमेल I’d कैसे Configure करे।(Gmail अकाउंट को कैसे कॉन्फ़िगर करें)

  • gmail.com पर जाएं
  • Create New Account पर क्लिक करें
  • यूजरनेम और पासवर्ड बनाएं
  • कुछ और जानकारी भरें
  • मोबाइल नम्बर वेरिफाइ करवाएं
  • सेवा शर्ते मंजूर करें
  • Gmail चलाएं.

Conclusion

आज के इस Blog में हमने जाना की Gmail account को कैसे  Configured करे Outlook, Thunderbird and mobile पर वो भी बहुत आसान Steps में। 

अगर आपको ये जानना है की जीमेल अकाउंट कैसे बनाते है या ये जानना है की ईमेल राइटिंग क्या है तो हमारे दूसरे ब्लॉग को ज़रूर पढ़े। 

हमे हमेशा उम्मीद रहती है की हमे रीडर को Blog से कुछ मदत मिले हमे उम्मीद है की आपको हमारा आज का ब्लॉग पसंद आया होगा,  हम ऐसे ही आपके लिए कुछ जानकारी ब्लॉग लाते रहेंगे हमारे इस ब्लॉग को आखिर तक पढ़ने के लिए शुक्रिया। 

धन्यवाद। 

© Copyright © 2021 VideoShala - All Rights Reserved.