गूगल पर जीमेल आईडी कैसे बनाएं ? – in Easy Steps

Diksha | Modified: 2021-01-28T17:00:58+05:30 | Gmail

हेलो फ्रेंड्स, स्वागत है आपका हमारे आज के इस ब्लॉग में जीमेल आईडी कैसे बनाएं |

आज हम जानेगे की जीमेल अकाउंट कैसे Create करते है|

और उसके लिए आपका ये जाना ज़रूरी है की क्या जीमेल असल में एक Mail Service है और Internet के ज़रिये आपके मेल को दूसरे तक पहुँचता है |

जीमेल अकाउंट क्या होता है ? जीमेल आईडी कैसे बनाएं ?

एक जीमेल account एक Fress Google account है जिसका ईमेल पता @ gmail.com पर समाप्त होता है।

पहले के ज़माने में जब Phone नहीं हुआ करते थे तो लोग बात करने के लिए चिट्ठी का उपयोग करते थे और उस चिट्ठी को एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक पहुंचाने में काफी टाइम लग जाता था और आज कल हम एक दूसरे से बिना टाइम गपे के बात करते है Internet से

जीमेल को आप एक तरह से चिट्ठी बोल सकते है जो आपके Message को या काम की Information को दुसरो तक पोछता है।

जीमेल एक फ्री मेल सर्विस है जो बिना पेसो के सिर्फ Internet से इस्तेमाल की जाती है।

अगर आप एक Student है या किसी कम्पनी के एम्पली है, तो आपका जीमेल इस्तेमाल करना बहुत ज़रूरी होता है।

यनेकी जीमेल आपके सिर्फ Job life ही नहीं आपकी normal life के लिए बहुत ज़रूरी है।

अगर आप कोई भी अप्प यूज़ करते है तो उसके लिए भी आपका जीमेल अकाउंट बहुत ज़रूरी है

और अगर आप अपना जीमेल अकाउंट बनाना चाहते है तो इस ब्लॉग को एन्ड तक पढ़े

आइये जानते है की जीमेल पर अकाउंट कैसे बनाया जाता है

  • सबसे पहले हम web browser open करेंगे और Gmail.com Search करके Create account पर Click करेंगे
open-web-browser-and-search-gmail.-com-and click-create-account
  • Sign up में अपना first और last नाम डाले। (Note: जब आप अपने नाम उसमे type करेंगे तो वो खुद ही आपके बताए हुए नाम से email बता देगा जिसके पीछे @gmail होगा।)
enter-your-name-and-password
  • उसके बाद आपको अपना Phone Number, Date of birth और Gender के बारे में बताना होगा Email I’d आप बिना Phone no. के भी बना सकते है।
enter-mobile-number-date-of-birth-and-gender
  • उसके बाद आपको Gmail के द्वारा दिए गए Agreement पर Agree करना होगा।
click-agree-on-aggrement
  • अब आपका Account ready है।

निष्कर्ष

Gmail के अंदर आप Chat भी कर सकते है।

जैसे-जैसे आप अधिक response प्राप्त करते हैं,

Threaded बातचीत बढ़ती जाती है और Chronological order में इस पर नज़र रखी जाती है।

हमें उम्मीद है कि हमारा आज का यह (जीमेल आईडी कैसे बनाएं) आपको जरूर पसंद आया होगा।

हमारी हमेशा से कोशिश है की हमारा हर एक Blog आपकी पूरी मदद करे और हमारे Reader को हमारे Blog पढ़ने में आसानी हो। आज के इस Blog में इतना ही।

धन्यवाद।

© Copyright © 2021 VideoShala - All Rights Reserved.