गूगल अकाउंट कैसे डिलीट करें – Few Steps – Simple Solution

Diksha | Modified: 2021-02-05T15:20:42+05:30 | Gmail

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे आज के Blog में जो होने वाला है गूगल अकाउंट कैसे डिलीट करें के उप्पेर

दोस्तों क्या अपने भी किसी Reason से एक से ज्यादा अकाउंट बना रखे है, और अब उनका कोई use नहीं हैं, और आप भी अपने Google Account को remove करना चाहते है, और गूगल पर इसका कोई आसान सा तरीका ढूंढ रहे है  की गूगल अकाउंट कैसे डिलीट करें तो इस पोस्ट को सिखाएगी

बिना किसी देरी के सुरु करते है। 

सबसे पहले हम ये जानते है की गूगल अकाउंट कैसे डिलीट करें(Reasons)

वैसे तो अकाउंट डिलीट करने के काफी सारे Reasons हो सकते है जिसमे से एक ये की अपने बहुत सरे अकाउंट बना लिए और अब आपको दर है की वो Hack हो जाएगी या आपकी I’d का Password किसी और के पास है और आपको अपने डाटा Loss का दर है। 

ये भी हो सकता है की अपने अपनी I’d कोई और System पर Login कर के छोड़ दी, और ऐसे बहुत से रीज़न। 

अब हम जानते है की गूगल अकाउंट डिलीट होने के साथ और कोनसी Service डिलीट हो सकती है।

1. Google Contact:- ज्यादातर ऐसा होता है की हम अपने Contact का Backup रखते है।  ताकि अगर हमारा मोबाइल खो जाए या कोई number गलती से डिलीट हो जाए तो हमे Problem न आए, पर अगर आप अपना गूगल अकाउंट डिलीट करते है तो उस अकाउंट से लिंक्ड जो भी number अपने backup में रखे थे वो भी साथ में डिलीट होंगे। 

2. Google Drive:- ज्यादातर हम अपना Important डाटा या डिटेल्स google drive में सेफ करके रखते है पर क्या आपको पता है, की अगर आप अपना जीमेल अकाउंट डिलीट करते है तो उसके साथ आपका google drive का सारा डाटा डिलीट हो जाएग। 

3. Google Photos:- जब आप अपना गूगल अकाउंट डिलीट करते है तो उसके साथ आपकी जो भी यादगार Photos गूगल ड्राइव में होगी वो भी डिलीट हो जाएंगी। 

4. Google Plus:- अगर आपके google plus page पर लिंक होंगे तो याद रखे अकाउंट के साथ वो भी डिलीट होंगे।  

5. Adsense और Classroom account:- इन सबके बाद अगर आपका Classroom account या Adsense account है तो वो भी Remove होगा। 

6. YouTube:- अगर आपके अकाउंट से लिंक्ड कोई YouTube Channel है तो उसमे डाली हुई साडी वीडियोस भी डिलीट हो जाएगी। 

आइये अब जानते है की गूगल अकाउंट कैसे डिलीट करें आसान तरीका आसान steps में।

1.  सबसे पहले अपने mobile की settings ओपन करे। 

2. अब अकाउंट के Option पर Click करके user & Account पर क्लिक करे। 

3. अब आप gamil account पर क्लिक करे। 

4. अब आपको remove account का option आएगा उसपे क्लिक करे। 

अब अकाउंट डिलीट हो जाएगा तो देखा कितना आसान है Account Delete करना ।

नीचे दिए गए Steps से आप अपना अकाउंट कंप्यूटर से डिलीट कर सकते है।

1. First अपना google account login करे। 

2. Gid icon को क्लिक करके अकाउंट ऑप्शन choose करे। 

3. Now Data & Personalization सेलेक्ट करे। 

4. अब हमे Delete A Service और Your account पर क्लिक करना है। 

5. Delete A Service पर क्लिक करे। 

6. Now अकाउंट sign in करे। 

7. Trash icon पर क्लिक करे। 

8. pop up page open होने के बाद alternate email एंटर करे। 

9. अब verification email पर क्लिक करे।

10. email ओपन करे। 

11. Now Yes, I want to delete my account पर क्लिक करे। 

12. Now Delete Gamil पर क्लिक करके done पर क्लिक करे। 

अब आपका अकाउंट कंप्यूटर से भी डिलीट हो चूका है। 

Conclusion

आज के इस पोस्ट में अपने जाना की

  1. गूगल अकाउंट क्यों डिलीट करे

2. गूगल अकाउंट डिलीट होने के साथ कोनसी सर्विस डिलीट होंगी। 

3. गूगल अकाउंट कैसे डिलीट करे।

 4. मोबाइल और कंप्यूटर दोनों से। 

अब आपको ये तो पता चल ही गया होगा की गूगल अकाउंट डिलीट करना उतना ही है, हमे उम्मीद है की आपको हमारा ये Blog पसंद आया होगा। 

हमारा Blog आखिर तक पढ़ने का अपना बहुत सुक्रिया हमे हमेशा आशा होती है की हम अपने Reader की हमेशा मदद करे अगर आपको गामिल से सम्भंदित कोई और जानकारी चाइये हो तो Gmail अकाउंट को कैसे कॉन्फ़िगर करें Outlook, Thunderbird and Mobile पर Blog को ज़रूर पढ़े। 

धन्यवाद। 

© Copyright © 2021 VideoShala - All Rights Reserved.