जीमेल ईमेल को कैसे डाउनलोड करे ? – Easy Steps में

Diksha | Modified: 2021-01-28T18:11:28+05:30 | Gmail

नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका हमारी आज की Blog में, आज हम जानेंगे की जीमेल ईमेल को कैसे डाउनलोड करे

हम में से बहुत से लोग ऐसा है जो अपना ज़रूरी डाटा जीमेल में स्टोर करके रखते है

और उसे खोना नहीं चाहते इसी लिए जीमेल का Data backup में रखते है।

लेकिन हमे से कुछ लोग ऐसा है जो अपने ज़रूरी और ज्यादा काम आने वाले डाटा को डाउनलोड करना चाहते है।

आप में से कुछ लोग ऐसे भी होंगे जिन्हे ये जानकारी नहीं होगी की आप आपने गूगल अकॉउंट से Related कोई भी डाटा डाउनलोड कर सकते है।

Related Post : अपने Gmail को सुरक्षित कैसे किया जा सकता है।

सबसे पहले हम जानेंगे की Takeout Tool क्या है और जीमेल ईमेल को कैसे डाउनलोड करे

Google takeout से आप अपने गूगल डाटा को Download कर सकते है।

आसान तरीके से समजा जाए तो आपसे सम्भंदित जो भी जानकारी गूगल या गूगल अकाउंट से लिंक Service में होगी वो डाटा आप Download कर सकते है।

इसमें आप गूगल Drvie से अपनी सारी Photos Download कर सकते है

इतना ही नहीं आप YouTube Videos और अपनी ज़रूरी Files भी Download कर सकते है।

Takeout Tool use करने के लिए क्या चीज़े ज़रूरी है ? (जीमेल ईमेल को कैसे डाउनलोड करे)

सबसे पहले आपका ये जानना ज़रूरी है की Google takeout से डाटा डाउनलोड करने के लिए जीमेल अकाउंट होना बहुत ज़रूरी है।

सिर्फ इसके लिए ही नहीं गूगल अकाउंट होना आपके लिए वैसे भी ज़रूरी है अगर आप एक Student है तो

या Employee है तो आपके हर Online काम के लिए आपका गूगल आकउंट बहुत ज़रूरी है।

नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे

  • https://takeout.google.com से Google Account में Log in करें
  • अब, उस सूची से डेटा आइटम चुनें जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं
open-link-and-click-on-select-data
  • आयात किए जाने वाले डेटा आइटम का चयन करने के बाद, अगला चरण विकल्प पर क्लिक करें।
select-your-data-and-click-next
  • उसके बाद, संग्रह प्रारूप को अनुकूलित करें विकल्प दिखाया जाएगा। विवरण भरें और क्रिएट आर्काइव विकल्प पर क्लिक करें।
now-select-format-and-click-on-create-archive
  • उसके बाद संग्रह की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसमें कुछ मिनट लगेंगे।
now-click-on-downlod-and tab-create-new-archive
  • Create archive चुने
अपने कंप्यूटर पर फ़ोल्डर को निकालें आपको एक एमबॉक्स फ़ाइल दिखाई देगी  
Google डाटा को 5 बार डाउनलोड करने की अनुमति देता है

collection को डाउनलोड करने के लिए आपको अपना Password  देना पड़ सकता है।

यदि आपके पास Two-factor Authentication / two-step verification सेट है, तो पास कोड में प्रवेश करने के लिए प्रेरित होने पर विचार करें।

आज के इस ब्लॉग में इतना ही हमे उम्मीद है आपको इस ब्लॉग से कुछ मदद मिली होगी।


धन्यवाद

© Copyright © 2021 VideoShala - All Rights Reserved.