अपने Gmail को सुरक्षित कैसे किया जा सकता है – in Few Steps

Diksha | Modified: 2021-02-01T18:12:40+05:30 | Gmail

नमस्कार दोस्तों, आज का हमारा Blog आपके लिए बहुत Helpful होने वाला है क्युकी आज के इस blog में आप जानेंगे की अपने Gmail को सुरक्षित कैसे रखें और 2 steps verification कैसे use करे।

जीमेल अकाउंट क्या होता है

एक जीमेल account एक free Google account है, जिसका ईमेल पता @ gmail.com पर समाप्त होता है, गूगल एक ईमेल सर्विस प्रोवाइडर है जिसकी ईमेल सेवा का नाम Gmail है। Gmail का फुल फॉर्म Google Mail है। इस सेवा के जरिये User आसानी से ईमेल भेज और प्राप्त कर सकता है। जीमेल सेवा को Computer या मोबाइल दोनों में उपयोग कर सकते है।  

आज के time में internet से किसी भी काम के लिए हमे gmail account की ज़रूरत पड़ती है, फिर छाए personal काम हो या office का हमारी सारी details जीमेल में होती है पर क्या आपको पता है की gmail अकॉउंट आपके लिए कितना unsafe हो सकता है। जब तक आप उसे अच्छे से safe न करले।

सबसे पहले हम जानेगे की अपने Gmail को सुरक्षित कैसे किया जा सकता है।

यह तो आप जानते ही होंगे की gmail आपके हर काम के लिए कितना ज़रूरी है। फिर चाहें आपको social media अकाउंट ही बनाना  हो जैसे instagram, Facebook और whats app जैसे आदि accounts इन सबके लिए आपको gmail account की ज़रूरत पड़ती है।

जिससे Gmail से आपका अकाउंट safe रहता है, वैसे ही आपको जीमेल को सेफ रखने के लिए 2 steps verification code की ज़रूरत पड़ती है।

Related Post: Gmail Storage Space कैसे बनाए ?

2 Steps Verification कैसे use करे और अपने Gmail को सुरक्षित कैसे रखें

अपने Gmail को सुरक्षित कैसे रखें??

नीचे दिए गए Steps को ध्यान से Follow करे और जीमेल अकाउंट सिक्योर करे।

  • First अपनी gmail id login करे
enter-gmail-account-password
  • अब security पर क्लिक करे
click-on-security
  • Now sing in and secure पर जाके 2 steps verification पर click करे
choose-2-step-verification
  • अब अपना registed number डाले और country select करे
enter-your-mobile-number
  • Now verifie code डाले
now-enter-code
  • आपको मिले code को enter करे और Turn On पर click करे अब आपका gmail account secure हो गया है
click-on-turn-on

अगर आपको किसी reason से 2 steps verification disable करना हो तो नीचे दिए गए steps को follow करे

1 सबसे पहले अपनी google id sign in करे

2 फिर my account पर click करे

3 उसके बाद security पर click करे

4 अब sign in google क्लिक करे

5 2 steps verification पर क्लिक करे

6 अब आखिर में turn off पर click करे अब आपका प्रोसेस complete हुआ

अब हम 2 steps verification के कुछ फायदे और नुकसान के बारे में जानेंगे

फायदे

1 अपने account को safe and secure रखता है और hack होने से बचता है।

2 unauthorized acess होने से भी बचाता है।

3 offline transaction safe करता है।

नुकसान

अब हम 2 Step Verification के नुकसान जानते है।

2 step verification का बस एक ही नुकसान है और वो ये है की अगर आपके अकाउंट से linked हुआ number खो जाता है। तो आपको account login करने में परेशानी आ सकती है क्युकी जब हम अपनी Google Id 2 Step Verification Enable करने के बाद किसी दूसरे सिस्टम पर अपनी Google Id login है तो Security के लिए आपके लिंक्ड number पर  OTP को enter करने के बाद ही आपका account open हो सकता है।

निष्कर्ष

इस blog से आपको ये तो ज़रूर समज आया होगा की gmail account का secure होना कितना ज़रूरी है और अकाउंट को secure करने के लिए 2 steps verification कैसे enable करे।

आज अपने जाना की

Google 2 steps verification क्या है।

Google 2 steps verification क्यों ज़रूरी है।

2 steps verification कैसे enable करे Google 2 steps verification के कुछ फायदे और नुकसान।

हमें उम्मीद है कि हमारा आज का ये Blog जीमेल अकाउंट को कैसे सिक्योर करे आपके लिए ज़रूर मदतकर रहा होगा हमे हमेशा से कोशिश है की हमारा हर एक ब्लॉग आपकी पूरी मदत करे और हमारे रीडर को हमारे Blog पढ़ने में आसानी हो आज के इस Blog में इतना ही

धन्येवाद

© Copyright © 2021 VideoShala - All Rights Reserved.