Gmail Storage Space कैसे बनाए- Simple Steps में

Diksha | Modified: 2021-02-04T18:39:23+05:30 | Gmail

स्वागत है, आपका हमारे आज के इस ब्लॉग में आज आप जानेगे की आप जीमेल में अपना डाटा रखने के लिए Gmail Storage Space कैसे बनाए Proper Solution

जीमेल क्या है और Gmail storage space कैसे बनाए Proper Solution

Gmail पूरी दुनिया में ईमेल करने के लिए सबसे ज्यादा Use किया जाता है, यह Service कई तरह के फीचर्स के साथ दी जाती है।

यह बहुत मददगार है लेकिन इसी के साथ इसकी एक समस्या है जो है Storage को Manage करना गूगल हमें जीमेल पर 15 Gb की Storage देता है पर उसके खत्म हो

जाने के बाद ये Space User को खरीदनी पड़ती है।

Gmail Storage Space कैसे बनाए प्रॉपर सलूशन

नीचे दिए गए Steps में आप जानेंगे की Gmail storage space बनाए।

तो बिना किसी देरी केसुरु करते है। Gmail storage space कैसे बनाए proper Solution.

दिए गए Steps को ध्यान से Follow करे और Gmail Storage Space बनाए Proper Solution.

  • First जीमेल खोलें, जीमेल को नीचे की और Scroll करें और नीचे आपको दिखाई देगा कि आपके पास कितनी और स्टोरेज उपलब्ध है।
  • उसके नीचे लिखे Manage बटन पर टैप करें।
  • इस पर क्लिक करने के बाद आप Drive storage page पर पहुंचेंगें।
  • जिस पर एक pie chart बना होगा और यहां दिखाया गया होगा कि आप किस जगह कितनी Storage का इस्तेमाल कर रहें हैं
  • साथ ही आपको यह स्टोरेज से संबंधित अलग-अलग प्लान्स भी दिखेंगें।
  • Pie chart के नीचे दिए गए ‘View Details’ पर क्लिक करें।
  • इसमें आपको यह दिखाई देगा कि आप गूगल ड्राइव, जीमेल और Photos पर कितनी स्टोरेज इस्तेमाल कर रहे हैं।
  • इस पर क्लिक करने के बाद आप गूगल ड्राइव हेल्प के एक पेज पर पहुंचेंगें और ये आपको
  • कुछ स्टेप्स में बताएगा कि आप अपनी स्टोरेज को सही तरीके से कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • अगर आपके Trash में बहुत ज्यादा फाइल्स हैं तो drive.google.com पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Trash पर क्लिक करें, यह जांच लें कि आपको Trash में रखी किसी फाइल की जरूरत तो नहीं है।
  • उसके बाद Ampty trash का बटन दबा दें।
  • Google Drive Help में Option 1 के नीचे एक लिंक भी है जिससे आपको यह पता चलेगा कि कौन सी फाइल ने सबसे ज्यादा स्टोरेज खर्च की है।

 इस List से चुनकर आप उन Files को Delete कर सकते हैं जिनकी आपको ज्यादा जरूरत न है। 

  • स्टोरेज में अगर आपकी फोटोज़ ने ज्यादा जगह ली हुई है तो आप गूगल ड्राइव हेल्प में दिए गए ‘Learn more about photo storage’ पर क्लिक कर सकते हैं।
  • इसपर क्लिक करने के बाद आपको अपनी फोटोज़ की Quality को चेक कर सकते हैं और उन्हें Adjust कर सकते हैं।
  • जीमेल में से Trash और Spam folder को हटाएं यह भी आपकी स्टोरेज का बड़ा हिस्सा होता है। साथ ही                                 

     हमेशा उन मेल्स को डिलीट कर दें जिनकी आपको जरूरत नहीं है।

अब हम जानेंगे की जीमेल डाटा कैसे डाउनलोड कर सकते है

जब भी हम जीमेल Use करते है तो हमरे कुछ मेल ऐसे होते है, जीने हमे खोने का दर होता हैं अगर आपके पास भी कोई ऐसा डाटा या मेल है।

जिन्हे आपको खोने का दर है या खोने से नुकसान हो सकता है तो आप उसका बैकअप रख सकते है।

उससे आपका मेल सेफ रहेंगे और आपको उसे खोने का दर भी नहीं रहेगा।

और ये सब आप कैसे कर सकते है?

Gmail Data Backup Tool के साथ

नीचे दिए गए Steps को Follow करे और अपने इम्पोर्टेन्ट डाटा करे।

1. Gmail Backup tool Download करे।

2. अब अपने Gmail की id password एंटर करे।

3. उसके बाद category और email format को चुने।

4. अब delete after download को select करे।

5. अब आखिर में start पर click करे gmail data के लिए।

Conclusion

आज की इस Blog Post में इतना ही इससे सम्भंदित कोई भी जानकारी के लिए हमे ज़रूरी बताए     

हमे उम्मीद है आपको हमारी ये blog Gmail Storage Space कैसे बनाए प्रॉपर सलूशन ज़रूर पसंद आई होगी और अगर आपको

ये जानना है की 2 step verification से जीमेल कैसे सिक्योर करे तो हमारे दूसरे ब्लॉग को ज़रूर पढ़े।

© Copyright © 2021 VideoShala - All Rights Reserved.