Outlook Account Kaise Banaye-Microsoft kya hai in Hindi
नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका हमारे आज के ब्लॉग में आज हम जानेंगे की Outlook Account Kaise banaye
बिना किसी देरी के सुरु करते है।
MS Microsoft Outlook क्या है।(Outlook Account Kaise Banaye)
Microsoft दुनिया की सबसे Popular Company है। आप लोग अपनी daily life में Software का use तो करते ही होंगे और अगर आप Daily life में Computer या Laptop का use करते है तो आपको microsoft mail की भी ज़रूरत पड़ती होगी और अगर आपके पास Microsoft account नहीं है तो अभी बना ले क्युकी आपको इसकी आगे बहूत ज़रूरत पड़ने वाली है free Outlook account से आप कहि से भी अपने email, contact और calender use कर सकते है,
MS Microsoft के बहुत से device है जैसे कि Window PC, Xbox live window tablet, Window phone, etc. इन सबको use करने के लिए आपको Outlook Account को Login करना होता है बिलकुल वैसे ही जैसे किसी भी Online Service को use करने के लिए gmail I’d Login करनी होती है तो अब आप ये तो समज गए होंगे की Outlook Account भी आपके लिए कितना ज़रूरी है।
Outlook Account Kaise Banaye ?
नीचे दिए गए स्टेप्स दो आखिर तक फॉलो करे।
- Https://wwwoutlook.com पर जाना है वहा पर create one पर क्लिक करने है।

- Use a phone number instead choose करे

- अब अपना फ़ोन नंबर डालना है ।

- Now Password डाले

- अब अपना First and Last डालना है

- Now date of birth डाले और gender भी

- यहा आपको दिए गए code को fill करना है।
- Last में create new account पर Click करना है।
और आपका account ready है
- New:- अगर आपको catch code समाज नहीं आ रहा हो तो आप new पर क्लिक कर सकते है इसे आपको एक नया Code Show होगा।
- Audio:- अगर आपको change करने के बाद भी code समज में नहीं आ रहा तो आप audio पर क्लिक कर सकते है इस्पे क्लिक करने से आपको बताया जाएगा की Catch Code में क्या लिखा है।
अब हम बात करेंगे Microsoft Outlook के features के बारे में
- आप इसमें Dropbox one drive, google drive से अपनी फाइल्स जोड़ सकते है।
- आप अपने Inbox में office file भी submit कर सकते है।
- अगर आपको inbox के email को delete करने के लिए gestur use कर सकते है।
- आप चाहे तो अपने इसी भी important message को पिन कर सकते है।
- किसी भी mail को send करने के लिए उसका schedule क्र सकते है।
Outlook Express क्या है
जिससे आपको बार-बार Google पर Gmail और Yahoo को Login करने की जरूरत नही होती Microsoft Outlook में आप अपने Email, Ondrive, Dropbox और किसी भी files को Mobile पर बिना Download किये भी देख सकते है।
Ms Outlook में आपको Synchronization का Feature दिया जाता है जिससे आप किसी भी समय Email प्राप्त कर सकते है अगर आपके PC का Data On है और आप PC पर कोई दूसरा काम कर रहे है तब भी आप इसमे आपके Mail का Notification प्राप्त कर सकते।
Conclusion
आज की पोस्ट में अपने जाना की
Microsoft Outlook क्या है
Outlook के Features के बारे में
Microsoft Outlook Account कैसे बनाए
Outlook Express क्या है
हमे हमीद है हमारा आज का ये ब्लॉग मददग़ार रहा होगा हमारी हमेशा कोशिश होती है की हम कुछ ऐसी जानकारी दे जिसे हमारे reader को मदद मिले अगर आपको outlook के बारे में कुछ और जानना है जैसे Outlook में Gmail Account कैसे Configure करे तो हमारे दूसरे ब्लॉग को ज़रूर पढ़े आज के इस ब्लॉग में इतना ही।